
गुवाहाटी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज महान शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक पद्मश्री इंदिरा मिरी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्व क्षेत्र में ज्ञान और प्रज्ञा के प्रसार में इंदिरा मिरी का अमूल्य योगदान समाज को सदैव आलोकित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी तीक्ष्ण बुद्धि, अथक परिश्रम और संघर्ष ने उन्हें आत्म-स्थापना दिलाई और वह हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गईं।
डॉ. सरमा ने उन्हें एक सशक्त व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनकी स्मृति सदैव अविस्मरणीय रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
