
गुवाहाटी, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को लक्षेश्वर ब्रह्म की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के सामाजिक जीवन में ब्रह्म का योगदान अनुपम रहा है। साहित्य, संस्कृति और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्य अतुलनीय रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बोडो समाज के उत्थान में लक्षेश्वर ब्रह्म की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है और उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री ने उनकी पुण्यतिथि पर गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
