
गुवाहाटी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने विशिष्ट समाजसेवी एवं बोडो साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष बिनेश्वर ब्रह्मदेव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मदेव ने बोडो समाज के उत्थान के लिए आजीवन अथक प्रयास किया। उन्होंने राष्ट्रीय जीवन में शांति और सद्भाव का संदेश फैलाकर एक मजबूत समाज की परिकल्पना की थी। साहित्य के क्षेत्र में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा।
डॉ. सरमा ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
