
गुवाहाटी, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न सम्मानित केआर नारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किय गए एक संदेश में कहा कि नारायण का जीवन विनम्र शुरुआत से देश के सर्वोच्च पद तक की प्रेरणादायक यात्रा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केआर नारायण का जीवन बौद्धिकता, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों में अटूट विश्वास का प्रतीक था। राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल ज्ञान, गरिमा और संविधान के प्रति गहन सम्मान से परिपूर्ण रहा।
डॉ. सरमा ने उन्हें भारतीय राजनीति के सबसे सम्मानित व्यक्तित्वों में से एक बताते हुए कहा कि उनका योगदान आज भी संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित पीढ़ियों को प्रेरित करता है।
———
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश