
श्रीनगर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को राष्ट्रीय स्कूल खेलों (अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट) में भाग लेने के लिए घाटी पहुंचे भारत भर के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें खराब मौसम के बावजूद पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
उमर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौसम मुझे लंबा भाषण देने और आपको बारिश में खड़े रहने की अनुमति नहीं देता। मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन मैं अपनी, अपने सहयोगियों और जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से देश के कोने-कोने से आए सभी खिलाड़ियों और उनकी टीमों का स्वागत करता हूं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप इस टूर्नामेंट में पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने ठंड के कारण किसी भी टीम को होने वाली परेशानी के लिए तुरंत मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप में से किसी ने गर्म कपड़ों का इंतज़ाम नहीं किया है या मौसम की वजह से किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो कृपया हमें बताएं। हम पूरी व्यवस्था करेंगे, ताकि आपको इस टूर्नामेंट में कोई परेशानी न हो। उन्होंने इसे थोड़ी सी ठंड बताते हुए कहा कि यह दो दिन का सीज़न है। हमें उम्मीद है कि दो दिन बाद मौसम सुधर जाएगा और आप अच्छे माहौल में हिस्सा ले पायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जीतना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि हिस्सा लेना। यहां तक आने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप सभी को शुभकामनाएं।————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
