Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री उमर ने जम्मू-कश्मीर के लोगों और देश भर में दिवाली का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री उमर ने जम्मू-कश्मीर के लोगों और देश भर में दिवाली का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

श्रीनगर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू-कश्मीर के लोगों और देश भर में दिवाली का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रोशनी का त्योहार दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत और सत्य व धर्म की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आशा और सद्भाव का उत्सव है जो करुणा, एकता और आपसी सम्मान के चिरस्थायी मूल्यों का प्रतीक है जो भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार हर घर में खुशी, शांति और समृद्धि लाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिवाली जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के लिए खुशी, शांति और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत करे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top