श्रीनगर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज श्रीनगर स्थित बलिदान स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों के सर्वाेच्च बलिदान को नमन किया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के सम्मान में एक क्षण का मौन रखा।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, कश्मीर के संभागीय आयुक्त, एडीजीपी मुख्यालय, वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
