Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राब्ता कार्यालय में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राब्ता कार्यालय में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

श्रीनगर 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राब्ता स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और विकास, संस्थानों के समग्र कामकाज और जन कल्याणकारी मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

कारगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद डॉ. मोहम्मद जाफ़र अखून ने एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों में लद्दाख, विशेष रूप से कारगिल के छात्रों और मरीजों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों से अवगत करवाया।

प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लद्दाख के निवासियों को प्रभावित करने वाले विभिन्न नागरिक मुद्दों को भी उठाया और समय पर समाधान और सहायता की मांग की।

बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय राजौरी के उपकुलपति प्रो. जावेद इकबाल ने मुख्यमंत्री को विष्वविद्यालय के कामकाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रही कई शैक्षणिक और प्रशासनिक पहलों पर चर्चा की और क्षेत्र में उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री से सहयोग मांगा।

आईसीआईसीआई बैंक के जोनल प्रमुख संदीप शर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहलों से संबंधित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को दाचीगाम के लिए उपलब्ध कराए गए बचाव वाहन और रोजगार सृजन एवं सामुदायिक कल्याण के लिए की गई पहलों के बारे में जानकारी दी।

एनसीसी श्रीनगर के ब्रिगेडियर दीपक सज्जन हर ने एनसीसी एवरेस्ट अभियान-2025 के संबंध में एक स्मृति चिन्ह भेंट करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की जिसमें राष्ट्रीय गौरव और साहसिक खेल गतिविधियों में योगदान देने के लिए एनसीसी कैडेटों की उपलब्धियों और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया।

बाद में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर चैप्टर के अध्यक्ष समीर बक्तू ने एसकेएएल इंटरनेशनल की एक टीम के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुंबई से आई इस टीम ने आगामी एसकेएएल इंडिया सम्मेलन पर चर्चा की और यात्रा के बाद के मौसम में इस आयोजन को कश्मीर-केंद्रित बनाने का प्रस्ताव रखा जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना है।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की बात ध्यान से सुनी और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई और निरंतर सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top