HEADLINES

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे पंजाब, उद्याेगपतियाें काे दिया निवेश का न्योता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माेहन यादव काे लुधियाना में सम्मानित करते पंजाब के उद्यमी

– पंजाब के उद्यमियों ने 15 हजार कराेड़ के निवेश प्रस्ताव रखे

चंडीगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पंजाब के

उद्योगपतियों को अपने राज्य में पूंजी निवेश का न्योता देते हुए उद्योगतपियों के

हित में कई बड़ी घोषणाएं की। मोहन यादव ने कहा कि आज यहां पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

में पंजाब के उद्यमियों ने 15 हजार 600 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव रखे। उन्होंने

कहा कि मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने वाले उद्योगपति को इंडस्ट्री की प्रति लेबर पर प्रदेश सरकार पांचहजार रुपए देगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य लुधियाना के बड़े उद्योगपतियों को

मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि पंजाब और मध्य

प्रदेश मिलकर देश को आगे बढ़ा सकें।

मध्य

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचे ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंद्र गुप्ता, वर्धमान ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन सूचिका ओसवाल, नाहर ग्रुप के मैनेजिंग डॉयरेक्टर दिनेश ओसवाल, राल्सन ग्रुप के चेयरमैन संजीव पाहवा, मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कालड़ा, लोकेश जैन,

उपकार सिंह

आहूजासमेत कई प्रख्यात उद्यमियों के साथ बातचीत

की।

उन्होंने

कहा कि रेडिमेड

गारमेंट्स पर लेबर आपके यहां काम करेगी, फैक्ट्री आपकी,

प्रॉफिट आप

कमाओ लेकिन 5

हजार प्रति

लेबर भुगतान हम करेंगे,

ताकि हमारे

युवाओं को काम मिल सके।उन्होंने कहा कि उनके राज्य में आकर काम करने

वाले उद्यमी को जमीन, पानी, ब्याज और बिजली में मदद करेंगे। मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार छठी और 9वीं कक्षा के बच्चों को साइकिल देगी और वो

साइकिल यहीं की इंडस्ट्री बनाएगी।पंजाब का हीरो और मध्य प्रदेश का हीरो दोनों किसी

से कम नहीं है।

पंजाब बड़ा भाई है तो मध्य प्रदेश छोटा भाई है। कारोबारियों को

मध्य प्रदेश में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने वाली। जो उद्योगपति पहले से मध्य

प्रदेश में काम कर रहे है आज वह भी हमारे साथ हैं। पंजाब

दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि लगभग 15 उद्योग समूहों ने 15,606

करोड़

के निवेश प्रस्ताव दिए हैं, जिनसे 20,000 से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह प्रस्ताव

पीएम मित्र पार्क (धार), पीथमपुर, सीहोर, मोहासा बाबई (नरसिंहपुर) और इंदौर के लिए प्राप्त हुए हैं।

औद्योगिक निवेश की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।लुधियाना में आज

टेक्सटाइल, मशीन टूल्स, ऑटो और इंजीनियरिंग से जुड़े प्रमुख उद्योगपतियों के साथ संवाद

किया और उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित भी किया। हमारा प्रदेश आज निवेशकों के लिए

विश्वसनीय और प्रगतिशील राज्य के रूप में पहचान बना रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top