Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज दक्षिण कोरिया में करेंगे निवेशकों के साथ मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पिछले एक सप्ताह से विदेश दौरे पर है। मुख्यमंत्री साय आज बुधधार काे दक्षिण कोरिया से निवेशकों के साथ राउंड टेबल मीटिंग्स में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री का यह दौरा उद्योगों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । मुख्यमंत्री साय विदेश दौरे के प्रवास पर होने के बावजूद राज्य के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं । बीते देर शाम उन्होंने बस्तर में बाढ़ की स्थिति को लेकर राजस्व सचिव एवं आपदा राहत आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले और बस्तर संभाग के आयुक्त डोमन सिंह से टेलीफोनिक चर्चा कर राहत एवं बचाव कार्य की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा – निर्देश दिए ।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top