
गुवाहाटी (असम), 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज प्रसिद्ध समाजसेवी कनकेश्वर नाार्जारी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नार्जारी ने अपने जीवन को समाज और खासकर बोडो समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित किया था। उनके निःस्वार्थ योगदान और समाज सेवा की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।
डॉ. सरमा ने उन्हें सामाजिक एकता और विकास के क्षेत्र में दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक बताया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
