Bihar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा में 1,242 करोड़ की 48 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नालंदा जिला के राजगीर स्टेट गेस्ट हाऊस मैदान परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 1,242 करोड़ रुपये लागत की कुल 48 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इनमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। इन योजनाओं से जिले में विकास कार्यों को नई गति एवं दिशा मिलेगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार होगा। उन्हें इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने राजगीर स्टेट गेस्ट हाऊस मैदान परिसर में ही आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। कार्यकम में उपस्थित लोगों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 400 रुपये से 1100 रुपये किया गया है। इसके अलावा गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 हजार रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये, विद्यालय रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये, किसान सलाहकारों का मानदेय 13000 रुपये से बढ़ाकर 21000 रुपये तथा आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इससे हम सभी लोग काफी खुश हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top