Jharkhand

रिम्स-2 का निर्माण नेमरा में करें मुख्‍यमंत्री : नायक

विजय शंकर नायक की फाइल फोटो

रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने पत्र लिखकर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि प्रस्तावित रिम्स-2 (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज-2) का निर्माण कार्य नगड़ी के बजाय गुरुजी शिबू सोरेन की जन्मस्थली नेमरा में करें।

उन्‍होंने पत्र में लिखा है कि इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का नाम दिशोम शिबू सोरेन के नाम पर रखा जाए। नायक ने कहा कि नगड़ी की 110 एकड़ उपजाऊ कृषि भूमि का अधिग्रहण स्थानीय रैयतों की आजीविका के लिए बड़ा संकट बनेगा। यह भूमि 250 से अधिक आदिवासी परिवारों के जीवन का आधार है। ऐसे में रैयतों की जमीन बचाने के लिए अस्पताल को नेमरा की बंजर भूमि पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रिम्स-2 झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, लेकिन विकास की राह में आदिवासी और मूलवासी रैयतों की आजीविका का बलिदान स्वीकार्य नहीं। नेमरा में निर्माण से न केवल बंजर भूमि का बेहतर उपयोग होगा बल्कि शिबू सोरेन की स्मृति में एक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य केंद्र बनना झारखंड के लिए गर्व की बात होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top