Haryana

यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की

मैराथन दौड़ के दौरान फूलों की वर्षा करते मुख्यमंत्री नायब सैनी

-मुख्यमंत्री ने यूथ मैराथन में हिस्सा लेने वालों पर फूलों की वर्षा की

रोहतक, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार सुबह रोहतक में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे। सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री ने खुद भी श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम के तहत मानसरोवर पार्क में पौधरोपण भी किया। बाद में मुख्यमंत्री ने सुभाष चौक से नशा मुक्त हरियाणा की यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर संपन्न हुई। मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में प्रधानमंत्री ने भारत को सशक्त बनाने का काम किया है। देश के विकास को लेकर उनके भीतर जज्बा है। नरेंद्र मोदी ने भारत को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाने का काम किया है। उनकी वजह से ही देश में आज हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान आई है। इसी के साथ उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला करता है। इसलिए सबकी जिम्मेदारी है कि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top