Haryana

मुख्यमंत्री नायब सैनी का युवाओं से आह्वान, मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करें

सैनी काॅलेज में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नायब सैनी। ---------

प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के भारत में शिक्षा का रहेगा अहम योगदान

सैनी शिक्षण संस्थान को 75वें स्थापना दिवस पर दिए 51 लाख रुपए

रोहतक, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री मोदी का 2047 का भारत बिना शिक्षा के पूरा नहीं हो सकता इस सपने को पूरा करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हरियाणा सरकार 2025 में ही लागू करने जा रही है यह कहना है हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का। सीएम रविवार को सैनी शिक्षण संस्थान के 75 में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा के हरियाणा सरकार ने स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिया है, बच्चों को टेब देने का काम हरियाणा सरकार कर रही है।

हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा शुरू किया गया था अब बेटियों को मुफ्त परिवहन व्यवस्था हरियाणा सरकार ने दी है उच्च शिक्षा पर हरियाणा सरकार काम कर रही है और पांच हजार स्कूलों को वाई-फाई से जोड़ने का काम किया है, यही नहीं 5 लाख टैब भी स्कूलों में विद्यार्थियों को वितरित किए गए हैं।

नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में 1000 मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए गए हैं और ढाई सौ पीएम श्री स्कूल खोले गए हैं और मुफ्त कोचिंग के लिए सुपर 100 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 10 सालों में 180 हजार युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम किया है । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की आप राष्ट्र का भविष्य है और मेहनत करके अपना लक्ष्य प्राप्त करें साथ ही अभिभावकों से अपील की कि केवल बच्चों को स्कूल में भेज कर अपनी ड्यूटी पूरी न समझें उनके चरित्र निर्माण में भी पूरा सहयोग करें । इस अवसर पर उन्होंने सैनी शिक्षण संस्थान को 51 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top