Haryana

हिसार से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुक्रवार से, मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे शुभारंभ

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर तैयारियों की समीक्षा करती अतिरिक्त उपायुक्त  सी. जयाश्रद्घा।
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर तैयारियों की समीक्षा करती अतिरिक्त उपायुक्त  सी. जयाश्रद्घा।

एडीसी ने लिया तैयारियों का जायजा, 1957 रुपये किराया निर्धारित, 1 घंटा 5

मिनट लगेगा समय

हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिसार से जयपुर के लिए बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा

शुक्रवार से शुरू होगी। शाम 5.35 बजे चलने वाली हवाई जहाज को मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी वर्चुअल माध्यम से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों

का जायजा लेने के लिए एडीसी सी. जयाश्रद्धा सहित अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और आवश्यक

निर्देश दिए।

हिसार से जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने की काफी दिनों से प्रतीक्षा थी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को हरियाणा निवास चंडीगढ़ से सांय साढ़े पांच

बजे वर्चुअल माध्यम से विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट परिसर

में कार्यक्रम को लेकर ऑनलाइन व्यवस्थाएं की जा रही है। गुरुवार को एडीसी सी. जयाश्रद्घा

ने अतिरिक्त जिला नगरायुक्त के साथ एयरपोर्ट परिसर का दौरा कर कार्यक्रम के लिए तैयारियों

की समीक्षा की। एडीसी ने बताया कि हिसार से जयपुर रूट पर हवाई सेवा का समय शाम 5 बजकर

35 मिनट तय किया गया है। हिसार से जयपुर फ्लाइट के लिए 1957 रुपए का किराया रखा गया

है। फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने में 1 घंटा 5 मिनट का समय लगेगा।

ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले ही डीजीसीए ने हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट की मंजूरी

दी थी। उसी दिन से टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई थी। डीजीसीए की ओर से जारी शैडयूल

के अनुसार हिसार व जयपुर के बीच हवाई सेवा 12 सितंबर सेे शुरू होगी और हर शुक्रवार

को यह सेवा रहेगी। शैड्यूल के अनुसार 12 सितंबर को सुबह 11:10 बजे जयपुर से उड़ान भरकर

12:10 बजे हवाई जहाज हिसार पहुंचेगा और यहां से शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर 6:40 बजे जयपुर

पहुंचेगा। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी

हैं।

जयपुर फ्लाइट से राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को फायदा होगा। खासकर जयपुर

से अयोध्या जाने वालों को भी सहूलियत मिलेगी। रोड से जयपुर पहुंचने में जहां पांच घंटे

लगते थे, वहीं फ्लाइट से करीब चार घंटे की बचत होगी। हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट

का समय भी बदला गया है। हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट अब हर सोमवार और बुधवार सुबह 10 बजे

जाएगी जो 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह फ्लाइट सुबह 8 बजे चंडीगढ़

से उड़ेगी और सुबह 9:40 बजे हिसार पहुंचेगी।

पहले हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट सोमवार और शुक्रवार उड़ान भरती थी। यह दोपहर

3:20 बजे हिसार से उड़ती थी और 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचती थी। इसी तरह वापसी में यह फ्लाइट

शाम 4:55 बजे उड़ती थी और 5:55 बजे हिसार पहुंचती थी। हिसार से जयपुर की सड़क मार्ग से

दूरी करीब 350 किमी है। हिसार से जयपुर जाने में रोड से साढ़े पांच घंटे का समय लगता

है वहीं ट्रेन से यह सफर और लंबा हो जाता है। ऐसे में हवाई यात्रा शुरू होने से सवा

से डेढ़ घंटे में ही जयपुर का सफर पूरा हो सकेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top