
-निधिवन बैंकट हॉल में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने परिवार को दी सांत्वना
पानीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पानीपत में समाजसेवी और वरिष्ठ आरएसएस कार्यकर्ता स्व. रघुवीर सैनी को श्रद्धांजलि दी। निधिवन बैंकट हॉल में पहुंचकर उन्होंने परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुवीर सैनी जाने-माने अधिवक्ता और समर्पित समाजसेवी थे। उनका 9 अगस्त को निधन हाे गया था। उन्होंने पूरा जीवन गरीब व शोषित समाज की सेवा में लगा दिया, उनका पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में रहकर राष्ट्र सेवा के लिए बीता। उनके जाने की क्षति परिवार के साथ साथ संगठन को भी हुई है। मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनकी आत्मा को सद्गति दे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढाडा, विधायक प्रमोद विज, मेयर कोमल सैनी, प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल,जिलाध्यक्ष भाजपा दुष्यंत भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री डाक्टर अर्चना गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र सलुजा, एडवोकेट विवेक सैनी इत्यादि भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
