HEADLINES

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

– मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

पटना, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में शनिवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चार जिलों की अलग-अलग जगहों में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें पश्चिम चम्पारण में 2, भोजपुर में 1, जहानाबाद में 1 और किशनगंज में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top