Madhya Pradesh

मप्र के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन, साथ रहे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव व केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का संयुक्त निरीक्षण
मुख्यमंत्री मोहन यादव व केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का संयुक्त निरीक्षण

शिवपुरी, 04 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों व गांवों का दौर किया। इस दौरान सीएम और केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और प्रशासन से उन्‍हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री श्री सिंधिया ने बताया कि 27 जुलाई की रात आपदा की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के कलेक्टरों को तत्काल निर्देश दिए, एसडीआरएफ को सक्रिय किया और राहत कार्यों में प्रशासन को पूरी तरह झोंक दिया।

इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया का कहना यह भी रहा कि इस बार ज्यादा बारिश हुई है। भारी वर्षा के चलते सिंध नदी व अन्य जल स्रोतों का जलस्तर अचानक बढ़ने से भारी क्षति हुई।

सीएम मोहन यादव ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र गौतम

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top