
नदिया, 23 जून (Udaipur Kiran) । कालीगंज उपचुनाव में तृणमूल की जीत के कुछ ही घंटों के भीतर सोमवार को नदिया जिला अंतर्गत कालीगंज के मुलानदी इलाके में बम लगने से कक्षा चार के एक छात्रा की मौत हो गई। आरोप है इलाके के कुछ अतिउत्साहित तृणमूल कार्यकर्ता बम फेंककर तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान घर लौट रही एक बच्ची बम की चपेट में आ गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृत बच्ची का नाम तमन्ना खातून था। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।
दरअसल, सोमवार अपराह्न घोषित कालीगंज उपचुनाव के नतीजों में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने 49 हजार 143 वोटों से जीत दर्ज की। इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हरा अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कुछ अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं ने इसके में बम फोड़े। जिसकी चपेट में एक बच्ची आ गई। उसे लहूलुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
परिवार और स्थानीय लोगों का दावा है कि एक मासूम बच्ची राजनीतिक हिंसा का शिकार हो गई। वाममोर्चा का दावा है कि मृत बच्ची उनके एक कार्यकर्ता और समर्थक के परिवार की सदस्य है। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। तमन्ना की असामयिक मौत से पूरा इलाका शोक में है। राजनीतिक हिंसा का शिकार होकर बच्ची की मौत राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नए सवाल खड़े कर रही है।
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस मामले पर चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा, ”मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। मैं मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। पुलिस कानूनी कार्रवाई करे। आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
