
नदिया, 23 जून (Udaipur Kiran) । कालीगंज उपचुनाव में तृणमूल की जीत के कुछ ही घंटों के भीतर सोमवार को नदिया जिला अंतर्गत कालीगंज के मुलानदी इलाके में बम लगने से कक्षा चार के एक छात्रा की मौत हो गई। आरोप है इलाके के कुछ अतिउत्साहित तृणमूल कार्यकर्ता बम फेंककर तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान घर लौट रही एक बच्ची बम की चपेट में आ गई। घटना के बाद बनी तनाव की स्थिति को पुलिस नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।
दरअसल, सोमवार अपराह्न घोषित कालीगंज उपचुनाव के नतीजों में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने 49 हजार 143 वोटों से जीत दर्ज की। इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हरा अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कुछ अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं ने इसके में बम फोड़े। जिसकी चपेट में एक बच्ची आ गई। उसे लहूलुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस मामले पर चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा, ”मैं इस घटना से स्तब्ध हूं। मैं मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। पुलिस कानूनी कार्रवाई करे। आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
