
दार्जिलिंग, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में गुरुवार को पूजा-अर्चना की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं से बात की। उनके साथ मंत्री अरूप विश्वास और अन्य मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल और पहाड़ के दूसरे दौरे पर है। यहां उन्होंने दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिलों को लेकर बुधवार को एक प्रशासनिक बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने आपदा में लोगों की मदद करने वालों लोगों को सम्मानित किया था।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूजा अर्चना के बाद सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गया है। आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकता लौट सकती है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
