West Bengal

उत्तर बंगाल में मिरिक के दुधिया राहत शिविर में पीड़ितों से मिलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मिरिक के दुधिया राहत शिविर में पीड़ितों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर बंगाल में लगातार बारिश और भूस्खलन से तबाही के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सोमवार को नागरकाटा पहुंचने के बाद उन्होंने आज मिरिक के दुधिया राहत शिविर में जाकर स्थिति का जायजा लिया और आपदा प्रभावित लोगों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि सभी आवश्यक मरम्मत कार्य 15 दिनों के भीतर पूरे किए जाएं। साथ ही, दार्जिलिंग-मिरिक को जोड़ने वाले दुधिया पुल के पुनर्निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

दुधिया शिविर में आश्रय लिए पीड़ितों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राहत और पुनर्वास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को भोजन या आवास की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक महीने तक सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) चलाने का निर्देश दिया।

शिविर से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से घोषित वित्तीय सहायता राशि भी सौंपी। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ हर संभव सहयोग जारी रखेगी और पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लगातार हालात पर निगरानी बनाए हुए हैं और राहत और बचाव अभियान की भी मॉनिटरिंग कर रही हैं। राज्य सरकार की ओर से लगातार मदद दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top