West Bengal

रतन थियम के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

ममता

कोलकाता, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुरी रंगमंच के दिग्गज और विश्व स्तर पर भारतीय नाट्य परंपरा को नई पहचान दिलाने वाले रतन थियम के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उन्हें भारतीय रंगमंच का एक ऐसा पुरोधा बताया, जिन्होंने परंपरा और प्रयोग के अनूठे संगम से नाट्यकला को समृद्ध किया।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक शोक संदेश में कहा कि मैं मणिपुरी रंगमंच के प्रतीक और सच्चे दिग्गज रतन थियम के निधन पर शोक व्यक्त करती हूं। उन्होंने मणिपुरी रंगमंच को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया। उनकी परंपरा और प्रयोग की विशिष्ट शैली ने भारतीय प्रदर्शन कला को अपार समृद्धि दी और दुनिया भर में इसकी गूंज सुनाई दी।

उन्होंने दिवंगत कलाकार के परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

रतन थियम भारत के उन चुनिंदा रंगकर्मियों में थे, जिन्होंने भारतीय थिएटर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई प्रतिष्ठा दिलाई। ‘चक्रव्यूह’, ‘उत्तर प्रियदर्शी’, ‘अंधा युग’ जैसे नाटकों के लिए पहचाने जाने वाले थियम एक नाट्य निर्देशक, लेखक, अभिनेता और दार्शनिक के रूप में भी जाने जाते थे। वे लंबे समय तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से भी जुड़े रहे।

उनके निधन से भारतीय रंगमंच ने एक युगांतकारी कलाकार को खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top