West Bengal

जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल बोस ने दी शुभकामनाएं

घाटाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 16 अगस्त, (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। शनिवार सुबह बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा – “सभी को जन्माष्टमी की अंतरंग शुभकामनाएं”

जन्माष्टमी के अवसर पर राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस ने भी पश्चिम बंगाल के सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य प्रेम और ज्ञान हमारे मार्ग को आलोकित करे। उनकी दिव्य शिक्षाएं हमें धर्म, कर्म, न्याय और समता के सही मार्ग पर चलने का साहस प्रदान करें।

दरअसल शनिवार को पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। इस वर्ष अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात से शुरू होकर 16 अगस्त की शाम तक रहेगा और मध्यरात्रि को विशेष पूजन होगा। मथुरा, वृंदावन से लेकर कोलकाता तक के मंदिरों में विशेष सजावट की गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top