Bihar

बिहार की विशेष कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को स्वीकृति

सचिवालय में डिब्रीफिंग सत्र के दौरान मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

पटना, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बड़ा निर्णय लिया गया। विशेष कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को स्वीकृति दी गई है। इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने दी।

मुख्य सचिव ने बताया कि इस योजना के इसके तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को रोजगार के लिए 2 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।

सितम्बर महीने में इच्छुक महिला को पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके बाद छह महीने में मूल्यांकन कर कुल 2,00,000 रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग और शहरी क्षेत्रों में नगर विकास विभाग को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा।

मख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। पिछले दो महीनों में कई घोषणाएं की गई हैं, जिनका लाभ सीधे आम जनता को मिल रहा है। राज्य सरकार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का फैसला लिया है, जो अब लागू हो चुका है। इसके अलावा विधवा, 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।

जीविका दीदी, रसोईया, स्कूल के रात्रि प्रहरी, किसान सलाहकार आदि का मानदेय बढ़ाया गया है। इसके अलावा जेपी सेनानी और पत्रकारों की पेंशन को भी दोगुना किया गया है।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.pf0{}

उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव मृतलाल मीणा 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं और यह उनकी सेवानिवृत्ति से पहले की आखिरी कैबिनेट ब्रीफिंग थी। लिहाजा, मुख्य सचिव को मंत्री परिषद की ओर से शुभकामनाएं दी गईं। 31 अगस्त को वे सेवानिवृत्त होंगे और उनकी जगह प्रत्यय अमृत नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसलिए आज की प्रेस ब्रीफिंग की जिम्मेदारी अमृतलाल मीणा को सौंपी गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top