RAJASTHAN

मुख्यमंत्री महंत—पुजारी और प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के महंत—पुजारी और प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

जयपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के महंत, पुजारी और प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने शर्मा का विभिन्न मंदिरों के विकास कार्य और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया और स्वस्तिवाचन कर उनका अभिनन्दन भी किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे धर्म, अध्यात्म और संस्कृति से संबंधित विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। शर्मा ने कहा कि विकास के साथ-साथ विरासत के संकल्प पर राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। मंदिर हमारी आस्था के केन्द्र है और सनातन संस्कृति के वाहक है। उनके विकास के लिए राज्य सरकार नीतिगत निर्णय ले रही है। प्रतिनिधिमंडल में मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के साथ-साथ प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों के महंत और पुजारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top