Haryana

हिसार : नलवा रैली में मुख्यमंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई उड़ान

नलवा धन्यवाद रैली के दौरान बैलगाड़ी से रैली स्थल पर जाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, साथ में हैं विधायक रणधीर पनिहार।
रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करते आयोजक व अन्य क्षेत्रवासी।
रैली में मुख्यमंत्री को हाथ का कृषि यंत्र भेंट करते विधायक रणधीर पनिहार।

आज़ाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर और हाईस्कूल की अपग्रेडेशन का काम जल्द होगा शुरूभिवानी ड्रेन और रतेरा तलवंडी चैनल के लिए 322 करोड़ रुपये की विकास परियोजना की घोषणा140 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो इरिगेशन परियोजनाओं की होगी शुरुआतपूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के नाम पर एक करोड़ रुपये से होगा प्रवेश द्वार का निर्माणहिसार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार काे नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आज़ाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा। पनिहार चक में भूमि उपलब्ध होने पर सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा और आज़ाद नगर के एक प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पनिहार फार्म पर आयोजित नलवा धन्यवाद रैली को संबोधित कर रहे थे। मंगाली सब तहसील, बालसमंद तहसील और आदमपुर उपमंडल में होंगे अपग्रेडमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगाली को सब तहसील, बालसमंद को तहसील और आदमपुर को उपमंडल दर्जा देने के प्रस्ताव पर कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। संबंधित आवेदन कमेटी को प्रस्तुत किए जाने पर इस मांग को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, सिवानी उपमंडल को भिवानी जिले से हिसार जिले में शामिल करने के लिए आवश्यक फिजिबलिटी चेक करवाने के बाद नॉर्म्स पुरे होने पर इसे हिसार जिले में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पनिहार चक में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए रावलवास सब माइनर पर वॉटर पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 4.72 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। आज़ाद नगर कैमरी रोड (वार्ड 18 व 19), पटेल नगर (वार्ड 16) में सीवरेज और बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। ओपी जिंदल माइनर का विस्तार 1.43 करोड़ रुपये से किया जाएगा, जबकि रतेरा तलवंडी खरीफ चैनल पाइपलाइन परियोजना 32.19 करोड़ रुपये की लागत से चालू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बालसमंद बराह क्लस्टर में 33.24 लाख रुपये और पनिहार-चौधरीवास क्लस्टर में 106 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो इरिगेशन परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए 322 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी ड्रेन की क्षमता बढ़ाने और रतेरा तलवंडी खरीफ चैनल के लिए पानी उपलब्ध कराने की परियोजना भी बनाई जाएगी। उन्होंने नलवा क्षेत्र के खालों की मरम्मत, हिसार घग्घर ड्रेन की क्षमता वृद्धि, पटरी पक्का करने और कैमरी, गंगवा, पातन, आर्य नगर, मात्रश्याम और शाहपुर के आबादी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार ड्रेन को पक्का करने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि नलवा क्षेत्र की 215 किलोमीटर लंबी 61 सडक़ें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में होने के कारण आवश्यकतानुसार ठीक करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 46 किलोमीटर की 10 सडक़ों पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने 186 किलोमीटर की 56 सडक़ें 93 करोड़ रुपये की लागत से विशेष मरम्मत करवाने की भी घोषणा की। साथ ही, मार्केटिंग बोर्ड की 85.49 किलोमीटर की 21 सडक़ों, जो डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं, को भी आवश्यकतानुसार ठीक कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 20.79 किलोमीटर की 5 सडक़ें 2.46 करोड़ रुपये से 31 अक्टूबर तक विशेष मरम्मत की जाएगी।नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के नाम पर नलवा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये और खेतों की 25 किलोमीटर रास्तों को पक्का करने की घोषणा की गई। इसके अलावा, नलवा विधानसभा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगाली की पांचों पंचायतों द्वारा सहमति देने पर मंगाली को महाग्राम के अंदर शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत हमें कलेक्टर रेट के ऊपर भूमि उपलब्ध करने पर मंगाली से रावतखेड़ा रोड को पायल गांव से जोडऩे के लिए सडक़ का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने फिजिबलिटी चेक करवा कर बालसमंद रोड को हिंदवान मोड से राजस्थान मोड तक फोर लेन करने और कैमरी माइनर के साथ-साथ तोशाम रोड से कैमरी गंगवा लिंक रोड वाया कैमरी रोड अंडरग्राउंड माइनर तथा सडक़ निर्माण करवाने की भी घोषणा की। नलवा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पहुंचने पर विधायक रणधीर पनिहार तथा पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने संयुक्त रूप से गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी वर्गों और क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक रणधीर पनिहार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने नलवा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का जिस पारदर्शिता और तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है, वह वास्तव में सराहनीय है। विधायक पनिहार ने कहा कि नलवा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया है। विधायक रणधीर पनिहार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र में विकास की इस रफ्तार को और गति दी जाए। उन्होंने कुछ नई मांगें रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का पुनर्निर्माण, खेल स्टेडियमों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति योजनाओं का विस्तार और युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top