West Bengal

मुख्यमंत्री कोलकाता के लिए रवाना, अगले हफ़्ते हालात का जायज़ा लेने फिर आएंगी

मुख्यमंत्री कोलकाता के लिए रवाना

सिलीगुड़ी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए रवाना हो गई है। मुख्यमंत्री सोमवार को भूस्खलन और बाढ़ से तबाह हुए उत्तर बंगाल के हालात का जायज़ा लेने पहुंची थी। उन्होंने इस दौरान डुआर्स के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों का भी दौरा किया था। वहीं, मिरिक की दूधिया भी गई थी जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त लोहे के पुल को देखा। इस दौरान प्रभावित परिवारों से भी बात की।

उन्होंने कहा कि दूधिया में कुछ हफ्तों के भीतर एक बेली ब्रिज बन जाएगा। इधर, बुधवार को कोलकाता लौटने से पहले मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार रात मिरिक में राहत सामग्री भेजी गई है। मिरिक में लगभग 400 बैग राहत सामग्री भेजी गई है। बैगों में साड़ियां, स्वेटर और कपड़े है। नागराकाटा, धुपगुड़ी और मयनागुड़ी के जिलाधिकारियों को भी राहत सामग्री प्रदान करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचायत मंत्री अलीपुरद्वार जा रहे है। मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह फिर से उत्तर बंगाल आएंगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top