Gujarat

मुख्यमंत्री ने जनगणना गुजरात की नई वेबसाइट लॉन्च की

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और नायब मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जनगणना गुजरात की नई वेबसाइट लॉन्च करते हुए

गांधीनगर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी की उपस्थिति में सोमवार को गांधीनगर में जनगणना (सेंसस) गुजरात की अद्यतन वेबसाइट https://gujarat.census.gov.in/ को लॉन्च किया।

राज्य सूचना विभाग ने बताया कि गुजरात, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के जनगणना निदेशक कार्यालय की ओर से तैयार की गई यह वेबसाइट मॉडर्न एलिमेंट्स, आसान मेनू और बहुभाषी समर्थन के साथ यूजर्स की आसान पहुंच सुनिश्चित करती है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस वेबसाइट को लॉन्च करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याण की सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नियोजन से संतुलित विकास हासिल करने का जो लक्ष्य रखा है, वह ‘जनगणना से जनकल्याण’ की टैगलाइन के सुसंगत है। उन्होंने कहा कि नई वेबसाइट के लॉन्च होने से इसे और अधिक बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने पहली बार मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पूर्णतः डिजिटल तरीके से की जा रही जनगणना 2027 की सराहना करते हुए कहा कि नागरिक वेब पोर्टल के माध्यम से सुरक्षित रूप से अपना डेटा सबमिट कर सकें, इसके लिए पहली बार सेल्फ एन्यूमरेशन यानी स्व-गणना की सुविधा भी शुरू की जा रही है। इससे पायलट प्रोजेक्ट में चयनित जिलों से प्रत्यक्ष और सीधा अनुभव प्राप्त होगा।

राज्य के जनगणना निदेशक सुजल मयात्रा ने इस वेबसाइट की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2027 की जनगणना के लिए रिहर्सल शुरू हो चुकी है और विभिन्न मोबाइल ऐप्स की टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनगणना 2027 के प्री-टेस्ट यानी पूर्व-परीक्षण के लिए गुजरात की सूरत महानगर पालिका के 133 ब्लॉक, दाहोद की देवगढ़बारिया तहसील के 26 गांवों के 70 ब्लॉक और मोरबी जिले की टंकारा तहसील के 25 गांवों के 60 ब्लॉकों का चयन किया गया है। उन्होंने इन चयनित क्षेत्रों में 10 से 30 नवंबर तक चलने वाले पूर्व-परीक्षण के कार्यों की भी जानकारी दी।

इस वेबसाइट के लॉन्चिंग अवसर पर मुख्य सचिव एम.के. दास, मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह और जनगणना निदेशक कार्यालय, गुजरात के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad