
नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के ऑनलाइन रिन्युअल के लिए आज एक नए डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल नागरिकों को घर बैठे, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से अपना फायर सर्टिफिकेट नवीनीकृत कराने की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही आवेदन की प्रत्येक स्थिति को ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस दौरान दिल्ली के मंत्री आशीष सूद और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिजिटल इंडिया विजन ने पूरे देश को डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा दिखाई है और दिल्ली भी उसी मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कह कि दिल्ली के फायर विभाग में लगातार सकारात्मक बदलाव किए जा रहे हैं और आज उसी शृंखला में एक महत्वपूर्ण कदम और आगे बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फायर सर्टिफिकेट के नवीनीकरण में पहले लोगों को कितनी बाधाओं, देरी और असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। अब यह प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी और नागरिकों को एक सरल, त्वरित और विश्वासपूर्ण प्रणाली प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि ईजी ऑफ डाइंग को और बेहतर बनाने की दिशा में फायर विभाग की यह पहल सराहनीय है। विभाग के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का सेवा भाव प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार फायर विभाग के आधुनिकीकरण, त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था के विस्तार और संपूर्ण शहर में सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव