मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नासिक में गुरुवार को रामकुंड और उसके आसपास के क्षेत्र में बनने वाले रामकाल पथ का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिलान्यास किया। केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय के माध्यम से ‘पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायक’ योजना के अंतर्गत 99 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे, खेल मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे, विधायक एडवोकेट उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज यहां संकल्पना चित्रों और प्रतिकृतियों के माध्यम से रामकाल पथ के बारे में जानकारी प्राप्त किया। रामकाल पथ परियोजना के माध्यम से, रामकुंड मार्ग, रामकाल पथ पर संपूर्ण संरचना का संरक्षण किया जाएगा, अग्रभागों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना रामकुंड, सीता गुफा, कालाराम मंदिर, राम लक्ष्मण गुफा और अन्य ऐतिहासिक मंदिर क्षेत्रों के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को श्रद्धालुओं तक पहुँचाएगी।
नासिक-त्र्यंबकेश्वर में 2027 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर, सरकार ने नासिक के सांस्कृतिक महत्व को दुनिया भर में उजागर करने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू किया है। इसी कड़ी में, केंद्र सरकार के सहयोग से यह परियोजना स्थापित की जा रही है। यह परियोजना देश भर से गोदा टाटी आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुखद अनुभव प्रदान करने और इस पवित्र स्थान की महिमा से उन्हें अवगत कराने में महत्वपूर्ण होगी। रामकाल पथ परियोजना के शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कालाराम मंदिर जाकर दर्शन किए।
इस अवसर पर, मंदिर के न्यासियों द्वारा गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) यादव