Bihar

मुख्यमंत्री ने आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल, पटना का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल के शिलान्यास और भूमिपूजन के दौरान

पटना, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कंकड़बाग में आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का अनावरण कर शिलान्यास किया। जन-निजी भागीदारी के तहत बननेवाले इस अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए।

मुख्यमंत्री के समक्ष 48 साल पुरानी आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल की यात्रा पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी। आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पटना के कंकड़बाग में बनाए जानेवाले अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल भवन के प्रारूप, मरीजों एवं चिकित्सकों के लिए अस्पताल भवन में उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाएं, अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए अधिष्ठापित की जानेवाली नई तकनीक पर आधारित मशीनें, ऑपरेशन थिएटर आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि यह नेत्र अस्पताल दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हमलोग प्रारम्भ से ही काम कर रहे हैं ताकि ईलाज कराने के लिए मजबूरी में किसी को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े। इस नेत्र अस्पताल के बन जाने से लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम में आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top