Bihar

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के 1300 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के 1300 योजनाओं का मुख्यमंत्री  ने किया शिलान्यास

पटना, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नगर विकास और आवास विभाग द्वारा मौर्यलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के कुल 33 जिलों में 769.63 करोड़ रुपये की लागत से 1300 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 124.44 करोड़ रुपये की लागत से पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पथों के पुनर्स्थापन/पुनर्निमाण के कार्य तथा 69.97 करोड़ रुपये की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कुल 6 अदद यांत्रिकृत कचरा स्थानांतरण स्टेशन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की लागत से पटना स्मार्ट सिटी अंतर्गत मौर्यलोक परिसर में सुविधाओं के सृजन का अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मौर्य मंडपम का निरीक्षण किया और वहां 22 नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना पर आधारित पुस्तिका का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छताकर्मी सुलेखा देवी, मालती देवी, श्रवण कुमार, अजय पासवान एवं सविता देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इन कार्यों को तेजी से और बेहतर ढंग से पूर्ण करें।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top