Assam

मुख्यमंत्री खांडू ने कारीगर-सह-हस्तशिल्प प्रदर्शनी केंद्र और क्राफ्ट कनेक्ट अरुणाचल-2025 का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री खांडू ने कारीगर-सह-हस्तशिल्प प्रदर्शनी केंद्र और क्राफ्ट कनेक्ट अरुणाचल-2025 का उद्घाटन किया

इटानगर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज इटानगर स्मार्ट सिटी मिशन के के अंतर्गत वीकेवी चिम्पू में कारीगर-सह-हस्तशिल्प प्रदर्शनी केंद्र और क्राफ्ट कनेक्ट अरुणाचल-2025 (हथकरघा एवं हस्तशिल्प एक्सपो) का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी है। साथ ही आधुनिक बाजार की मांगों के साथ उनका एकीकरण सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि नया प्रदर्शनी केंद्र अरुणाचल प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

खांडू ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत, इटानगर में सड़क निर्माण, शहरी नियोजन और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि सड़कों, जल निकासी व्यवस्था और शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अपने संबोधन में, गणमान्य व्यक्तियों ने स्थानीय कारीगरों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर पैदा करने, हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा देने और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया।

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कनेक्टिविटी, आवास और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में कई और विकासात्मक पहल की जा रही हैं।

इस कार्यक्रम में शहरी मामलों के मंत्री बालो राजा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री न्यातो दुकम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top