
गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 28-29 अगस्त को असम दौरे के मद्देनज़र मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज राजभवन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
गृहमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नव-निर्मित राजभवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे मंदिर दर्शन, गौ पूजा, वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
