Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने की सार्वजनिक उपक्रमों में तैनात कर्मचारियों के महंगाई व राहत भत्ते में बढ़ोत्तरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून, 18 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सातवें वेतनमान से जुड़े निगमों व निकायों में कार्यरत नियमित कार्मिकों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की राशि 53 प्रतिशत से बढ़ा कर 55 प्रतिशत कर दी है। इसके अलावा राज्य योजना के तहत कई योजनाओं को भी मुख्यमंत्री ने अनुमोदन देने के साथ ही स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के तहत जनपद नैनीताल के विधान सभा नैनीताल के विकासखण्ड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीघाट (पाडली) तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 505.71 लाख, विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के किमी 01 से 05 में डीबीएम व बीसी द्वारा सुदृढीकरण को अुनमोदन दिया है। सड़क सुरक्षा कार्य के लिए 444.66 लाख स्वीकृत किए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के विकासखंड हल्द्वानी के अन्तर्गत रामनगर -कालाढुंगी – हल्द्वानी-काठगोदाग-चोरगलिया-सितारगंज-बिजटी राज्य मार्ग संख्या 41 किमी 36 में निहाल नदी पर 24 मीटर विस्तार आरसीसी सेतु के नवनिर्माण कार्य के लिए 319.20 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन दिया है।

मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा में थाना देघाट के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 475.25 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन भी प्रदान कर दिया है।

—–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top