
लखनऊ, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले रविवार को विधान भवन के प्रवेश द्वार पर बने नए गुंबद, सभा मंडप का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने नवीनीकृत सभा कक्ष संख्या-15 और अतिविशिष्ट जलपान गृह भी का उद्धाटन किया। साथ ही उन्होंने मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सतीश महाना ने रविवार को मानूसन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ पक्ष और विपक्ष के नेता उपस्थित थे। इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, मंत्री संजय निषाद ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस की नेता विधान मण्डल दल आराधना मिश्रा, बसपा नेता उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल के नेता कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त से विधान मंडल का मानसून सत्र आरम्भ हो रहा है। विधान मंडल का मानसून सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम 16 अगस्त तक निर्धारित है।
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
