देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेन्द्रनगर पहुंचकर 49वें श्रीकुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के छात्राें की बनाई विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यताओं, त्योहारों, पारंपरिक वेशभूषाओं, ऐतिहासिक शौर्य गाथाओं और धार्मिक, सामाजिक, पहलुओं पर आधारित आकर्षक झांकियों का अवलोकन किया। यह झांकियां मेले के
मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला प्रदेश के बड़े मेलों में शुमार है, मेले हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन की पहचान हैं। इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रसिद्ध 52 सिद्ध पीठों में जिसका प्रदेश सहित देश में विशिष्ट स्थान है । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एक दर्जन से अधिक मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिन पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कर रही है । इसके साथ ही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी संचालन कर रही है।
इस मौके पर प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल में मुख्यमंत्री का आभार जताया और क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने ने कहा कि मेले हमारे संस्कृति और सभ्यता के ध्वजवाहक हैं, उन्होंने कहा कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला, नरेंद्र नगर ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के विकास में सहायक है। सुबोध उनियाल ने कहा कि विगत वर्षों मेले के आयोजन के उद्घाटन अवसर पर, मुख्यमंत्रियों ने यहां पधार कर कई योजनाएं स्वीकृत की हैं। ऐसे में यह मेला क्षेत्र के विकास के साथ-साथ, खेलकूद संस्कृति से लेकर बच्चों के भविष्य निर्माण में भी सहायक है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल