

गुवाहाटी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार शाम गुवाहाटी के रुक्मिणीगांव में बहुप्रतीक्षित भगदत्त फ्लाईओवर-2 का उद्घाटन किया। उनके साथ कृषि मंत्री अतुल बोरा भी मौजूद रहे। यह फ्लाईओवर, जो 660 मीटर लंबा और चार लेन वाला है, अब दिसपुर से सिक्स माइल तक की व्यस्त सड़क पर यातायात का बोझ कम करेगा।
रुक्मिणीगांव चौराहा, जो आमतौर पर भारी ट्रैफिक के लिए बदनाम रहा है, अब इस नई परियोजना के शुरू होने से काफी राहत की सांस लेगा। केवल नौ महीनों में निर्माण पूरा हुआ—जो तय समयसीमा से पहले है—और यह राज्य सरकार के तेज़ शहरी विकास के संकल्प को दर्शाता है।
112 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाईओवर में 88 करोड़ रुपये मुख्य संरचना के निर्माण में खर्च हुए, जबकि शेष राशि सहायक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण पर लगी।
प्राचीन प्राग्ज्योतिषपुर के राजा भगदत्त के नाम पर आधारित यह फ्लाईओवर राज्य की ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक परिवहन नेटवर्क की आकांक्षाओं का संगम बन गया है।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, “भगदत्त फ्लाईओवर-2 केवल एक इंजीनियरिंग परियोजना नहीं है, यह एक बेहतर, तेज़ और जुड़ा हुआ असम बनाने के हमारे संकल्प का प्रतीक है।”
अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह फ्लाईओवर न केवल यात्रा का समय घटाएगा, बल्कि गुवाहाटी के व्यस्त महानगर क्षेत्र में संपर्क को भी बेहतर बनाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
