Delhi

मुख्यमंत्री ने पंजाबी बाग में पजल कार पार्किंग का किया उद्घाटन, बोलीं- जाम की समस्या होगी कम

पंजाबी बाग में गुरुवार को पजल कार पार्किंग का उद्घाटन करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पंजाबी बाग में दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित पजल कार पार्किंग का उद्घाटन और भारत दर्शन पार्क में स्वचालित मल्टी-लेवल कार पार्किंग का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि आधुनिक पार्किंग व्यवस्था से अब इस क्षेत्र में सैकड़ों वाहन एक ही परिसर में खड़े किए जा सकेंगे। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और नागरिकों को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और सुविधाजनक पार्किंग सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 से अधिक स्वचालित पार्किंग सिस्टम स्थापित कर शहर को स्मार्ट सिटी की दिशा में नई मजबूती देना सरकार का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल पार्किंग तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को एक ऐसा दिल्ली देने का संकल्प है जो सुचारु यातायात, सुरक्षित आवागमन और आधुनिक जीवन-शैली का प्रतीक बने।

इस अवसर पर सांसद कमलजीत सहरावत, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह, विधायक कैलाश गंगवाल उपस्थित रहे।

———–

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top