
देहरादून, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर जाखन निवासी कक्षा सात की छात्रा अनुष्का ओतानी को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया है। छात्रा अनुष्का ओतानी का राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। मंत्री जोशी ने अनुष्का के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने परिश्रम और लगन से प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अनुष्का भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाएगी। इस अवसर पर छात्रा की माता ऊषा ओतान, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, प्रदीप रावत और भावना चौधरी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
