


रामगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में शुक्रवार को झंडोत्तोलन किया।
एक तरफ मुख्यमंत्री के पिता के जाने का दुःख पूरा परिवार झेल रहा है लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सिद्धांतों को मुख्यमंत्री ने आत्मसात कर लिया है। देश और अपने लोगों के लिए उन्होंने गांव में ही रहकर न सिर्फ राजधर्म निभाया, बल्कि तिरंगा फहरा कर राष्ट्र धर्म का भी बखूबी पालन किया। पैतृक आवास के पास बनाए गए स्थाई हेलीपैड के पास ही उन्होंने तिरंगा लहराया।
इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
