Jharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री और राज्यपाल

रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और उन्हें 15 नवंबर को रांची के मोरहाबादी में आयोजित होने वाले ‘राज्य स्थापना दिवस समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड विधानसभा द्वारा पारित “झारखंड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025” को स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्यपाल के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मुख्य समारोह 15 नवंबर को मोरहाबादी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रीगण व अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे