



रामगढ़, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को मुखाग्नि देने वाले उनके बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन कर्म की परंपरा का निर्वहन किया। रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में पारंपरिक श्राद्ध कर्म के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजन शामिल हुए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी तीन कर्म की परंपरा में शामिल हुई। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और कहा कि ”आज परिवार के साथ दिवंगत बाबा वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अंत्येष्टि के उपरांत नेमरा में तीन कर्म दिन होने वाली परंपरा में शामिल हुई।”
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
