
देहरादून, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में डेढ़ साल के बच्चे की मौत के मामले की जांच कमिश्नर कुमाऊं को सौंप दी। साथ ही
निर्देश दिए हैं कि इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर में बच्चे की चिकित्सा में लापरवाही से मौत का मामला दुर्भाग्यपूर्ण व पीड़ादायक है। अब तक प्राप्त सूचना में प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कतिपय स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती है। जांच में लापरवाही पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील प्रकरण की जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर को आदेश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
