Assam

मुख्यमंत्री ने जोनाई में 36,886 लाभार्थियों को सौंपे चेक, महिलाओं की आत्मनिर्भरता की नई यात्रा की शुरुआत : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा जोनाई में 36,886 लाभार्थियों को चेक सौंपे जाने की तस्वीर।

गुवाहाटी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम में महिला सशक्तिकरण को और आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज जोनाई विधानसभा क्षेत्र की 36,886 महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत प्रत्येक को 10,000 रुपये का चेक सौंपा। यह कार्यक्रम जोनाई में आयोजित हुआ।

इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने धेमाजी पॉलिटेक्निक में एक वर्कशॉप और टेक लैब का उद्घाटन किया, जो सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों और आईटीआई केंद्रों को उत्कृष्टता केंद्र में परिवर्तित करने की योजना का हिस्सा है। साथ ही उन्होंने सिमेन चापोरी में 30-बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की आधारशिला रखी, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 15वें वित्त आयोग स्वास्थ्य अनुदान योजना के तहत बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत प्रत्येक स्व-सहायता समूह की पात्र सदस्य को 10,000 रुपये बीज पूंजी के रूप में दी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके। जोनाई निर्वाचन क्षेत्र में अकेले इस योजना के तहत 36.88 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह राशि कृषि, पशुपालन, हस्तकरघा और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

डॉ. सरमा ने कहा कि यह दिन उनके लिए विशेष है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले जोनाई की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें आज पूरा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए।

उन्होंने बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो अब पूरा हो चुका है। जल्द ही और नियुक्तियां होने से यह संख्या दो लाख तक पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री ने “अरुणोदय योजना” का भी उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि यह योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगी, लेकिन आज इस योजना की मासिक सहायता 850 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दी गई है। साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जा रहे हैं ताकि वे एलपीजी सिलेंडर खरीद सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को मुफ्त चावल, राशन कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज, बेहतर सड़कें और धेमाजी में नया मेडिकल कॉलेज जैसी कई योजनाएं पूरी की हैं। उन्होंने कहा कि पहले की किसी सरकार ने 100 फीसदी वादे पूरे नहीं किए, पर उनकी सरकार हर वादे को निभा रही है।

महिला उद्यमिता अभियान के तहत डॉ. सरमा ने कहा कि 10,000 रुपये की यह राशि महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य “लखपति बाइदेओ” बनाना है। उन्होंने लुहिजन माजगांव की मन्दिरा देवी देउरी और सिमेन चापोरी के जोनबीबी स्व-सहायता समूह की सफलता की कहानियों का उल्लेख भी किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि असम में चार लाख स्व-सहायता समूह हैं, जिनमें 40 लाख महिलाएं जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति” बनाने का लक्ष्य रखा है और असम सरकार चाहती है कि राज्य की हर महिला इस दिशा में आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि पहले जो महिलाएं घर की चारदीवारी में सीमित थीं, वे अब आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ बन रही हैं। आने वाले वर्षों में जो महिलाएं इस पूंजी का सही उपयोग करेंगी, उन्हें सरकार 25,000 और फिर 50,000 रु तक की अतिरिक्त सहायता देगी, जिससे कुल सहायता 85,000 रुपये तक पहुंच जाएगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन नई जनकल्याण योजनाओं की घोषणा की — 1 नवंबर से राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ दाल, नमक और चीनी भी सब्सिडी दरों पर मिलेगी। अरुणोदय योजना के लाभार्थियों को एलपीजी खरीद के लिए 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। फरवरी से अरुणोदय योजना में नया लाभ जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि असम में भूमि सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। मिशन बसुंधरा 3.0 के तहत जोनाई की 45 गैर-कैडस्ट्रल गांवों को कैडस्ट्रल घोषित किया गया है और 81 किमी के चार-लेन राजमार्ग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सिमेन चापोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक फुटबॉल स्टेडियम बथमथतभेत ़थणुएणभब गेजसडदरडच का निर्माण 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रानेज पेगू, विद्युत मंत्री तथा धेमाजी के गार्जियन मंत्री प्रशांत फूकन, सांसद प्रदान बरुवा, स्थानीय विधायक भुबन पेगू, मिसिंग, सोनोवाल कछारी, देउरी और बोरोकछारी स्वायत्त परिषदों के प्रमुख तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top