Haryana

हिसार : कुलपति व कुलसचिवों की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिया युवाओं को ‘फ्यूचर रेडी’ का मंत्र

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष की अध्यक्षता व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सह-अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित गुजवि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव डा. विजय कुमार सहित राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव।

राज्य के युवाओं को नए अवसरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण कदम होगी यह पहलहिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजभवन में आयोजित एक बैठक में सह-अध्यक्षता की। यह बैठक राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष की अध्यक्षता में बुलाई गई थी, जिसमें यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव डा. विजय कुमार सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कुलसचिवों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य केंद्र राज्य के होशियार विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना रहा। चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाए।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार काे विशेष रूप से विद्यार्थियों को ‘फ्यूचर रेडी’ (भविष्य के लिए तैयार) बनाने और स्टार्टअप्स के माध्यम से उन्हें अवसर प्रदान करने की दिशा में गहन और सार्थक विचार-विमर्श किया। यह पहल राज्य के युवाओं को नए अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा ​दिए गए निर्देशों के तहत युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने के प्रयास और तेज किए जाएंगे। विश्वविद्यालय का हमेशा प्रयास रहा है कि युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ा जाए और आज का युवा रोजगार मांगने वाला न बनकर रोजगार देने वाला बनें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top