
कोलकाता, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जादवपुर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल का मान बढ़ाया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में जादवपुर विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालयों की सूची में पहले स्थान पर रहा है। वहीं, देशभर के सभी विश्वविद्यालयों की संयुक्त सूची में इसे नौवां स्थान मिला है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है जो शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल हुआ है।
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “हमें गर्व है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारी उत्कृष्टता को एक बार फिर मान्यता मिली है। इस वर्ष राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय श्रेणी में जादवपुर विश्वविद्यालय को देश में पहला स्थान और सभी श्रेणियों की विश्वविद्यालय सूची में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। यह एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है जिसने शीर्ष 10 में जगह बनाई है। मेरी ओर से सभी शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई।”
गौरतलब है कि एनआईआरएफ रैंकिंग का यह 10वां संस्करण है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। लगातार सातवें वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने ओवरऑल श्रेणी में पहला स्थान बरकरार रखा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
