HimachalPradesh

मुख्यमंत्री ने मंडी के चार विधानसभा क्षेत्रों को दी 216 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री शुभारंभ करते हुए

शिमला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को मंडी जिला के सरकाघाट, सराज, द्रंग और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों को 216 करोड़ रुपये की 33 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत दी।

मुख्यमंत्री ने बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर खंड के कुछ क्षेत्रों के लिए 54.91 करोड़ रुपये की बहु-ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सरकाघाट तहसील के रोपा ठाठर में 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा में 1.49 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने नघेला रेडू कनेड़ सड़क की 4.93 करोड़ रुपये की लागत से मेटलिंग और टारिंग, नई मोड़, बरोट बडाहीं, बल्ह, मेहरा, अपर लुधियाना-अपर बरोट सड़क को 5.70 करोड़ रुपये से निर्मित करवाया। नबाही से ठंडा पानी संपर्क मार्ग पर 1.33 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में 1.48 करोड़ रुपये की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गोपालपुर में नगला मंदिर के थाना नाला पर 1.96 करोड़ रुपये से निर्मित पुल का लोकार्पण किया। बलद्वाड़ा तहसील में 14.90 करोड़ रुपये से बने संयुक्त कार्यालय भवन और तहसील सरकाघाट में 12-12 लाख रुपये से निर्मित पटवार मण्डल भवन मोहि व कलथर का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सरकाघाट में 94 लाख रुपये से बने स्कूल भवन, पंचायत घर रिस्सा (31 लाख), पंचायत घर गुहमू (28 लाख), पंचायत घर अपर बरोट पौंटा (31 लाख), 32 करोड़ रुपये से निर्मित राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल सरकाघाट और 11 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक केंद्र समसोह को भी क्षेत्र को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने उपमंडल बालीचौकी में 14 लाख रुपये की लागत से बने ‘अपना पुस्तकालय’, तहसील औट बाजार में 1.15 करोड़ रुपये से निर्मित जिला बचत समिति की दुकानों और मरही में 11.06 करोड़ रुपये से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया।

धर्मपुर-संधोल मार्ग पर कोठी पट्टन में ब्यास नदी पर 22.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फुटपाथ सहित डबल लेन पुल, कंडापतन में सुन खड्ड पर 4.77 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल और पुराना धर्मपुर बाजार तक सुन खड्ड पर 2.25 करोड़ रुपये की लागत से बने बो स्ट्रिंग स्टील ट्रस पैदल पुल का भी उद्घाटन किया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें जल शक्ति विभाग उपमंडल बलद्वाड़ा के अंतर्गत 3.60 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, नवानी कटोह अलसोगी (प्रथम और द्वितीय चरण) जमनौं तरंडोल, बहनू सुधार कार्य, ग्राम पंचायत चौड़ी के बटल की आल में सोन खड्ड पर 16.45 करोड़ रुपये की वर्षा जल संचयन संरचना और 8.83 करोड़ रुपये की सतत वितरण प्रणाली शामिल हैं।

इसके अलावा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौक में 95 लाख रुपये से विज्ञान प्रयोगशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेश (1.06 करोड़), स्वास्थ्य उपकेंद्र चुक्कू पांवटा (22 लाख), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंदेश में नए खंड भवन (1.04 करोड़), पंचायत घर मसेरन (1.14 करोड़), मोहिन में राजकीय आईटीआई (12.91 करोड़) और चांदपुर से धगवानी सड़क वाया छाभर कवाह दलेहरा सड़क (6.07 करोड़) का शिलान्यास भी किया गया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इन योजनाओं से मंडी जिला के सरकाघाट, सराज, द्रंग और धर्मपुर क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़क सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा तथा लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top